


इसके बाद विभागवार क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा हुई. बैठक में खाद्य आपूर्ति विभाग , मनरेगा, स्वास्थ्य शिक्षा, महिला बाल विकास विभाग समेत कई विभागों द्वारा क्रियान्वित योजनाओं की प्रगति पर गहनता से चर्चा हुई. मौके पर प्रमुख सुशीला देवी ने प्रखंड अंतर्गत लात पंचायत के ग्राम बेरे आंगनबाड़ी सेविका चयन प्रक्रिया में सवाल खड़ा करते हुए कहा कि फर्जी ग्राम सभा के माध्यम से आंगनबाड़ी सेविका का चयन हुआ है.
बताया कि ग्राम सभा में उपस्थित ग्रामीणों का फर्जी हस्ताक्षर हुए हैं जैसे पंचायत के मुखिया ईश्वरी देवी का फर्जी हस्ताक्षर, पोषक क्षेत्र के बाहर के लोगों का हस्ताक्षर, जगदीश सिंह जिसका हस्ताक्षर क्रम संख्या 36 पर दर्ज है जो कि मृत व्यक्ति है. उन्होंने सदन के माध्यम से प्रास्ताव लाया है कि चयनित सेविका को तत्काल प्रभाव से रद्द किया जाए. वहीं पसंस प्रवीण कुमार के द्वारा सदन के माध्यम से 15 वें वित्त आयोग से क्रियान्वित जल मीनार का अधिष्ठापन, मरम्मती से संबंधित आय और व्यय का ब्यौरा उपलब्ध कराने को कहा गया. वहीं बैठक में प्रखंड में सभी पंचायत समिति सदस्य समेत कई विभाग के अधिकारी मौजूद थे.