


उन्होने नगर पंचायत के कनीय अभियंता को मौके पर पहुंचा. इसके बाद गृह स्वामी बैद्यनाथ प्रसाद को नगर पंचायत के द्वारा एक नोटिस दिया गया और 24 घंटे के अंदर सड़क से छरी हटाने का निर्देश दिया गया. नगर पंचायत ने सड़क पर छरी गिराने के एवज में गृह स्वामी से पांच सौ रूपये बतौर जुर्माना भी वसूला. नोटिस मिलने के बाद गृह स्वामी ने सड़क से छरी (स्टोन चिप्स) को हटा दिया.
बता दें कि नगर पंचायत के लाख मना करने के बावजूद लोग सड़कों पर गृह निर्माण हेतु छरी, बालू और ईंट आदि गिराने से बाज नहीं आ रहे हैं. शहर के धर्मपुर पथ पर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर की सड़क में एक गृह स्वामी ने सड़क पर ही छरी ( स्टोन चिप्स) गिरा दिया था. इससे विद्यालय आने जाने का रास्ता ब्लाक हो गया था. इस विद्यालय में एक हजार से अधिक छात्र व छात्रायें अध्ययनरत हैं. सड़क पर छरी गिरा दिये जाने से उन्हें विद्यालय आने जाने में परेशानी हो रही थी.
नगर प्रशासक राजीव रंजन ने नगर वासियों से सड़कों पर छरी, बालू या स्टोन चिप्स आदि नहीं गिराने अपील की है. उन्होने कहा कि इससे सड़क जाम होता है और कई बार यह दुर्घटनाओं का कारण बनता है.