लातेहार
नगर प्रबंधकों ने छठ घाटों का निरीक्षण किया


उन्होने आगे बताया कि छठ व्रतियों के लिए छठ घाट में अस्थायी स्नानागार बनाये जायेगें. लाईट व ध्वनि की भी पर्याप्त व्यवस्था की जा रही है, ताकि छठ व्रतियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो. नगर प्रबंधकों ने छठ घाट एवं सड़कों की साफ सफाई नगर पंचायत कर्मियों के द्वारा कराने की बात कही.
उन्होने सड़क को समतल कराने की भी बात कही ताकि छठ व्रतियों को घाट में उतरने में कोई परेशानी नहीं हो. नगर प्रबंधकों ने शहर के गिजनियाटांड़ और रेलवे स्टेशन क्षेत्र के छठ घाटों का भी निरीक्षण किया. मौके पर क्षेत्र पर्यवेक्षक रंधीर कपूर व नगर पंचायत के अन्य कर्मी भी मौजूद थे.