लातेहार
सूर्यनारायण पूजा समिति ने बिगन प्रसाद को दी श्रद्धांजलि, नहीं बजाये बाजे, सादगीपूर्ण किया प्रतिमा का विसर्जन


पूजा के बाद सप्तमी तिथि को संध्या गाजे बाजे के साथ प्रतिमा विसर्जन हर साल किया जाता था, लेकिन इस बार सादगी के साथ मात्र कुछ लोगो ने एक ट्रैक्टर में प्रतिमा ले कर जा कर बड़ा तालाब में विसर्जित किया. श्री सूर्यनारायण पूजा समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि बिगन प्रसाद इस समिति के सिर्फ संरक्षक ही नहीं थे, बल्कि हमेशा एक अभिभावक के रूप में समिति के साथ खड़े होते थे. उनके योगदानों को भूलाया नहीं जा सकता है. समिति के सभी पदधारी व सदस्य उनके निधन से मर्माहत हैं. उनके योगदानों को लंबे समय पर याद किया जायेगा. समिति ने दिवगंत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.