


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सिविल सर्जन डा खलखो ने कहा कि हमें हर तीन महीने मे रक्तदान करने का संकल्प लेना चाहिए. उन्होने कहा कि हर स्वस्थ्य मनुष्य हर तीन माह में रक्तदान कर सकता है. उन्होने अधिक से अधिक रक्तदान शिविरों का आयोजन करने की बात कही, ताकि ब्लड बैंक में रक्त की कमी नहीं रहे.
सम्मान समारोह में सबसे अधिक रक्त संग्रह ( 147 यूनिट ) करने के लिए मुस्लिम यूथ कमिटि को सम्मानित किया गया. कमिटि की ओर से मुजाम्मिल हुसैन ने प्रमाण पत्र हासिल किया. इसके अलावा हिंडाल्को ( 68), तुबेद कोल माइन ( 50), संत विहंगम योगपीठ (49) भारतीय जनता युवा मोर्चा ( 46), ब्लड बैंक, लातेहार ( 36), संत जेवियर कॉलेज (33), वोलेंटरी ब्लड डोनेशन एसोसिएशन ( 30), एसएसबी 32 बटालियन ( 22), ब्रह्मकुमारी इश्वरीय विश्वविद्यालय, लातेहार ( 21), साई नर्सिंग होम चंदवा ( 20), जनता एचपी ग्रामीण वितरक ( 19)
तापा लाईफ हॉस्पिटल ( 17) इंडियन रेडक्रास सोसायटी ( 16) एमल्टा झारखंड ( 15) पीएचसी हेरहंज ( 14) श्री सर्जीकेयर हॉस्पिटल ( 14) एचडीएफसी बैंक ( 13), मेरा युवा भारत ( 13), केमिस्ट व ड्रगिस्ट एसोसिएशन (12), सीआरपीएफ 214 बटालियन ( 12), रेफरल अस्पताल गारू ( 09), एसएचसी महुआडांड ( 08), सीएचसी बालुमाथ ( 07), सीएचसी लातेहार ( 07), इंदिरा हॉस्पिटल चंदवा ( 07), पंजाब नेशनल बैंक ( 07), एक्सिस बैंक, लातेहार (05) और जिला परिषद लातेहार को पांच यूनिट रक्त संग्रह करने पर प्रशस्ती पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया.
मौके पर ब्लड बैंक प्रभारी डा धर्मशीला चौधरी, डा विवेक विद्यार्थी, श्याम अग्रवाल, रश्मि अग्रवाल, ब्लड बैंक के लैब टेनिक्शिन बिनय कुमार सिंह, आशीष कुमार झा, कंचन कुमारी, उत्तम कुमार, केदार प्रसाद, छोटू राजा, रोहित कुमार, आदि मौजूद थे.