लातेहार
बनवारी कॉलेज के आयुष चौधरी का चयन साहसिक शिविर के लिए


महाविद्यालय के प्राचार्य प्रदीप कुमार तिवारी ने कहा कि यह महाविद्यालय परिवार के लिए गौरव की बात है. उन्होने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर आयुष चौधरी का चयन होने से न सिर्फ महाविद्यालय वरन पूरे जिले का नाम रौशन हुआ है. उन्होने उसके उज्जवल भविष्य की कामना की. महाविद्यालय की सचिव अंजु गुप्ता ने भी आयुष को अपनी शुभकामनाएं दी. उन्होने कहा कि आयुष के चयन से पूरा विद्यालय परिवार हर्षित है.
राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यकम पदाधिकारी नवल किशोर प्रसाद ने बताया कि यह मंत्रालय के प्रमुख कार्यक्रमों में से एक है. जिसमें सांस्कृतिक गतिविधियों के अलावा साहसिक गतिविधियां भी शामिल होती हैं, जो राष्ट्रीय एकता और विकास को बढ़ावा देती हैं. युवाओं के बीच साहसिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा साहसिक शिविर का आयोजन किया जाता है. शिविर में जंगलों, पहाड़ियों और प्राकृतिक पगडंडियों पर सामुहिक ट्रैकिंग और हाइकिंग, प्राकृतिक चट्टानों या कृत्रिम दीवारों पर सुरक्षा उपकरणों के साथ चढ़ने और उतरने का अभ्यास करना, रिवर क्रॉसिंग, ज़िप-लाइनिंग आदि शामिल होते है.