fire
lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
झारखंडबरवाडीह

पलामू किला मेला से लौट रहे तीन युवक सड़क हादसे में घायल, रेफर

लातेहार। पलामू किला मेला देख कर वापस लौट रहे तीन युवक सड़क हादसे में घायल हो गये. यह हादसा थाना क्षेत्र के कुटमु-बेतला मुख्य मार्ग पर अखरा के गुरूवार की दोपहर घटी. यहां दो मोटरसाइकलों की सीधी टक्‍क्‍र हो गयी. इसमें तीन युवक घायल हो गये. घायलों में दो युवक केचकी ग्राम के अनंत विश्वकर्मा और सत्यवान सिंह हैं. जबकि एक घायल थाना क्षेत्र के मंगरा ग्राम का छोटू कुमार सिंह हैं.  तीनों घायलों को स्‍थानीय लोगों ने एंबुलेंस से बरवाडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. यहां उपस्थित चिकित्सक डॉ. निशांत कुमार एवं स्वास्थ्यकर्मियों की टीम ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया. तीनों की स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए डालटनगंज एमएमसीएच रेफर कर दिया है. चिकित्सकों के अनुसार तीनों युवक शराब के नशे में थे और इसी कारण यह हादसा हुआ है. स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों बाइक की रफ्तार काफी तेज थी. बरवाडीह थाना पुलिस मौके पर पहुंंच कर जांच प्रारंभ कर दिया है. बता दें कि छठ पूजा के दूसरे दिन पलामू किला परिसर में दो दिवसीय मेला का आयोजन किया जाता है. इस मेला में लातेहार, पलामू व गुमला सहित कई जिलों के लोग हिस्‍सा लेते हैं.

Mayank Wishwkarma

संवाददाता, शुभम संवाद, बरवाडीह ( लातेहार)

Mayank Wishwkarma

संवाददाता, शुभम संवाद, बरवाडीह ( लातेहार)

Related Articles

Back to top button