लातेहार। जिले में गुरूवार को एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. दो भाई बहनों की मौत एक तालाब में डुबने से हो गयी. घटना के बाद परिवार मे कोहराम मच गया और गांव में मातम पसर गया है. घटना जिले के चंदवा प्रखंड के महुआमिलान गांव के लोहसेमना टोला की है. गांव के सुशांत प्रजापति ( 05) और छोटी कुमारी ( 08) अपनी दादी के साथ नहाने के लिए डेंगा तालाब गये थे. नहाने के दौरान दादी तेेतरी देवी अचानक गहरे पानी में डुबने लगी. यह देख कर दोनो बच्चे भी दादी को बचाने के लिए तालाब में कूद गये. लेकिन तालाब मे पानी काफी अधिक था और अत्यधिक पानी में डुबने से दोनो बच्चों की मौत हो गयी. हालांकि दादी किसी प्रकार तालाब से बाहर निकलने में सफल रही. घटना की जानकारी जब परिवार वालों को मिली तो तुरंत तालाब पहुंचे. दोनो बच्चों को तालाब से निकाला गया. दादी और दोनो बच्चों को आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा लाया गया. यहां डा नीलिमा ने दोनो बच्चों को मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी रणधीर सिंह व अंचलाधिकारी सुमीत झा अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी ली. अंचल अधिकारी ने बताया कि प्रावधानों के अनुसार परिजनों को मुआवजा दिया जायेगा. घटना के बाद से परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है.