लातेहार। सदर थाना क्षेत्र में कुंआ में डुबने से एक युवक की मौत हो गयी. घटना थाना क्षेत्र के रिचुघुटा गांव की है. उसकी पहचान सदर प्रखंड के पेशरार गांव के निवासी 18 वर्षीय कुलदीप प्रजापति के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार गुरुवार को कुलदीप प्रजापति अपने चार दोस्तों के साथ घर के पास में ही कुएं में नहाने गया था. कुएं में नहाने के क्रम में उसका पैन फिसल गया और वह कुंआ में गिर गया. गहरे कुंआ के पानी में डूबने से कुलदीप प्रजापति की मौत हो गई. ग्रामीणों द्वारा परिजनो को इसी सूचना दी गयी. इसके बाद काफी मशक्कत के बाद उसे निकाला गया. तब तक उसकी उसकी मौत हो चुकी थी. घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. ग्रामीणों ने इसकी सूचना सदर थाना की पुलिस को दी. स्थानीय लोगों और परिजनों की मदद से शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.