लातेहार
स्वास्थ्य मंत्री से ब्लड बैंक और ट्राम सेंटर खोलने की मांग की


अयूब खान ने एक प्रेस वक्तव्य जारी कर कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ब्लड बैंक शुरू करने के लिए संसाधन एवं व्यवस्थाएं उपलब्ध हैं, बावजूद इसके अब तक ब्लड बैंक शुरू नहीं हो पाया है. ट्रामा सेंटर का भवन है लेकिन वह बंद पड़ा हुआ है. ब्लड बैंक होने से स्वास्थ्य केंद्र की स्वास्थ्य सुविधाएं और भी बेहतर हो जाएंगी, रक्त के लिए लोगों को भटकना तथा बाहर जाना नहीं पड़ेगा, यहीं रक्त संग्रह कर रखा जा सकेगा.
उन्होने कहा कि दुर्घटना जोन प्रखंड होने के कारण जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने सीएचसी को ब्लड बैंक के लिए उपकरण उपलब्ध कराया था, जो कई वर्षों से बेकार पड़ा हुआ है. एनएच 99 और 75 पर आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं. दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होकर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने वाले ऐसे लोग भी होते हैं, जिन्हें रक्त की अति आवश्यकता होती है, रक्त की व्यवस्था सीएचसी में न होने पर चिकित्सक गंभीर रूप से बीमार और घायलों को बाहर इलाज के लिए रेफर कर देते हैं, लगातार रक्त कमी की मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है.
अधिक रक्तस्राव के कारण रक्त की कमी से कई लोग अस्पताल में और कई लोग रास्ते में ही दम तोड़ देते हैं. उन्होने कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने चांपी पथ में ट्रामा सेंटर का निर्माण कराया लेकिन इसके बंद रहने से ट्रामा सेंटर का लाभ प्रखंड वासियों को नहीं मिल पा रहा है, उन्होने ट्रामा सेंटर का भवन चंदवा – कुड़ू पथ पर कराने की मांग की है. 