


नाबालिग बच्चों के फर्जी आईडी कार्ड बनाकर अवैध निकासी की जा रही है. वेडर और नौकरीपेशा लोग भी मजदूर बन के फर्जी भुगतान ले रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि इस योजना में बिचौलियों का बोलबाला है. जिलाध्यक्ष ने सदर अस्पताल की स्थिति पर भी चिंता जताई. उन्होंने कहा कि कई वर्षों से कुछ कर्मचारी अस्पताल में स्थायी रूप से डेरा जमाए हुए हैं. रात्रिकालीन दवाई दुकान बंद रहने के कारण मरीजों को काफी परेशानी होती है.
ऑक्सीजन प्लांट होते हुए भी सभी खराब पड़े हैं, जिससे मरीजों को लाभ नहीं मिल पा रहा है. उन्होंने नगर पंचायत में व्याप्त भ्रष्टाचार का भी जिक्र किया. कहा कि बिना बुनियादी सुविधाओं के टैक्स वसूला जा रहा है, सफाई कार्य के लिए दो एजेंसियां (एसएलआरएम एवं नगर पंचायत) काम कर रही हैं, फिर भी शहर के कई चौक चौराहों पर गंदगी का अंबार लगा रहता है.
इसके अलावा उन्होंने फोरलेन निर्माण कार्यों में एलपीसी के नाम पर धन का बंदरबांट, विद्यालय समय में नो एंट्री नहीं होने के कारण कोयला कंपनियों की गाड़ियों की आवाजाही से बच्चे धूल खाने को मजबूर है. भूमि संरक्षण विभाग में कोई भी लाभुक नहीं रहता केवल बिचौलिए दिन भर ऑफिस में बैठे रहते है यहां भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है.
उन्होंने कहा कि आजसू पार्टी इन सभी जनसमस्याओं को लेकर 13 नवम्बर को जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन करेगी और राज्यपाल के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौंपेगी. उसके बाद इन सभी विषयों पर 18 नवंबर को पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो के साथ लातेहार में मंथन का कार्यक्रम होना है. 