लातेहार
लातेहार की ब्यूटी ने सीए की परीक्षा उर्तीण की


बातचीत करते हुए ब्यूटी ने बताया कि उसकी प्रारंभिक शिक्षा लातेहार के पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय से हुई है. इंटरमीडियट उसने रांची के डीएवी, गांधीनगर से उर्तीण की और अब भारतीय चार्टर्ड एकाउंटेंट्स संस्थान ( आइसीएआई) के द्वारा आयोजित चाटर्ड एकाउंटेंड की परीक्षा उर्तीण किया है. उसने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता के अलावा अन्य शुभ चिंतकों एवं अपने गुरूजनों को दिया है.
ब्यूटी के पिता संजय कुमार ने बताया कि ब्यूटी प्रारंभ से ही पढ़ने में कुशाग्र थी और उसने पढ़ाई से कभी जी नहीं चुराया. ब्यूटी ने भी कहा कि वह प्रारंभ से ही सीए बनने का ख्वाब देख रही थी. उसने कहा कि अगर एक लक्ष्य निर्धारित कर तैयारी की जाये तो सफलता अवश्य मिलती है.
उसने अन्य छात्र व छात्राओ से एक लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ने की अपील की. बता दें कि सीए परीक्षा 12 वीं के बाद सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है. सीए कोर्स तीन चरणों में होता है. सीए फाउंडेशन, सीए इंटरमीडिएट और सीए फाइनल. यह एक लंबी और चुनौतीपूर्ण परीक्षा है. इसके लिए समर्पण और कड़ी मेहनत की आवश्यकता होती है.
