लातेहार
दर्जनों ग्रामीण पहुंचे समाहरणालय, राशन दुकानदार को बरखास्त करने की मांग की


ग्रामीणों ने डीलर अर्जुन लोहरा पर कई गंभीर आरोप लगाये. कहा कि डीलर अर्जुन लोहरा का रवैया बहुत ही पीड़ादायक है. वह किसी से सीधे मुंह बात तक नहीं करता है. राशन वितरण में लगातार गड़बड़ी करता है. प्रति राशन कार्ड में कभी एक किलो तो कभी दो किलो राशन काट लेता है.
ग्रामीणों सुमन देवी, सविता देवी, जीता देवी, विकास गंझू, नंदकिशोर गंझू, संदीप गंझू, रोहित गंझू और विनोद गंझू सहित अन्य ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि डीलर के द्वारा हस्ताक्षर व अंगूठा का निशान लगाने के बाद भी कई-कई महीनों का राशन नहीं दिया गया है. इस कारण परिवार के भरण-पोषण में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.
ग्रामीणों ने उपायुक्त से डीलर अर्जुन लोहरा के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने और उसे तत्काल बरखास्त कर किसी दूसरे इमानदार राशन डीलर को बहाल करने की मांग की. ज्ञापन सौंपने के दौरान निर्मल गंझू, राजेश्वर गंझू, शशिकांत गंझू, आकाश गंझू समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
