lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
चंदवाराज्‍य

मसीहियों ने ख्रीस्त राजा पर्व मनाया

लातेहार। रविवार को चंदवा पल्ली में मसीहियों ने ख्रीस्त राजा पर्व मनाया. इसमें  पलामू प्रमंडल कई क्षेत्रों से हजारों की संख्या में मसीही समुदाय के लोग चंदवा पल्ली पहुंचे. इस अवसर पर मुख्य पुरोहित के रुप में बिशप थियोडोर मस्करे ने विश्व शांति का संदेश देते हुए कहा सभी देश वासियों के साथ सभी जीव जन्तुओं सद्भावना और शांति कायम रहे.

https://driver.jugnoo.in/AH5JKGMmWXb

इस अवसर पर मसीहीयों नें यीशु की अराधना की. इसके बाद सुसज्जित कतार में होकर शोभा यात्रा के रूप में रांची-मेदिनीनगर मुख्य पथ से हो कर इंदिरा गांधी चौक पहुंची. इसके बाद चतरा  मुख्य मार्ग और बुध बाजार होते हुए ख्रीस्त राजा मध्य विद्यालय पहुंची. पूरे शोभा यात्रा के दौरान मसीही ख्रीस्त राजा का गुणगान और भजन गाते और शांति का संदेश देते हुए पुन: ख्रीस्त राजा मध्य विद्यालय पहुंचे. यहां चंदवा पल्ली के पुरोहित फादर फबियानुस सिंदुरिया के द्वारा आयोजन में विभिन्न तरिके से सहयोग करने वालों को धन्यवाद दिया उसके उपरांत बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए और परिसर में बने भोजन के बाद कार्यक्रम संपन्न हुआ.

Rajeev Oraon

संवाददाता शुभम संवाद, चंदवा लातेहार

Rajeev Oraon

संवाददाता शुभम संवाद, चंदवा लातेहार

Related Articles

Back to top button