
लातेहार। रविवार को चंदवा पल्ली में मसीहियों ने ख्रीस्त राजा पर्व मनाया. इसमें पलामू प्रमंडल कई क्षेत्रों से हजारों की संख्या में मसीही समुदाय के लोग चंदवा पल्ली पहुंचे. इस अवसर पर मुख्य पुरोहित के रुप में बिशप थियोडोर मस्करे ने विश्व शांति का संदेश देते हुए कहा सभी देश वासियों के साथ सभी जीव जन्तुओं सद्भावना और शांति कायम रहे.







