लातेहार
पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी का जान को था जान को खतरा, बीच रास्ता से वापस लौटे

मयंक विश्वकर्मा
बरवाडीह (लातेहार)। बरवाडीह थाना क्षेत्र में रविवार को एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां झारखंड के पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी अपने समर्थकों के साथ मंडल–कुटकु डूब क्षेत्र के प्रभावित परिवारों से मिलने जा रहे थे. सरकार द्वारा दिए जाने वाले मुआवजा संबंधी समस्याओं पर चर्चा करने के लिए उनका काफिला जैसे ही मंडल से कुछ किलोमीटर पहले पहुंची, तभी अचानक एक युवक ने आगे बढ़कर काफिले को रोक दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हीरो ग्लैमर बाइक पर पहुंचे उस आदिवासी युवक ने पूर्व मंत्री से कहा, सर, आगे मत जाइए, आपकी जान को खतरा है.

- युवक की यह बात सुनते ही पूरा काफिला सतर्क हो गया. काफिला वापस लौटने लगा, लेकिन इसी दौरान केएन त्रिपाठी की एक गाड़ी रास्ते में पंचर हो गई. उसी समय छड़ लदा एक वाहन वहां से गुजर रहा था. पूर्व मंत्री के अनुरोध पर पिकअप वाहन के चालक ने तुरंत मदद की और अपनी गाड़ी पीछे मोड़कर सहायता की और पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी को मरवाई सीआरपीएफ कैंप पहुंचाया.
इस बीच घटना की जानकारी लातेहार पुलिस कप्तान कुमार गौरव तक पहुंची. उन्होंने तुरंत मामले को गंभीरता से लेते हुए बरवाडीह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भतर राम को निर्देश दिया. एसडीपीओ ने तुरंत बरवाडीह थाना प्रभारी अनुराग कुमार को पूरी स्थिति से अवगत कराया. थाना प्रभारी अनुराग कुमार ने किसी भी अनहोनी की आशंका को देखते हुए बिना देर किए पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया.
उनकी तत्परता से एक संभावित बड़ी घटना टल गई. इसके बाद पुलिस सुरक्षा में पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी और उनके समर्थकों को सुरक्षित बरवाडीह थाना लाया गया. थाने पहुंचकर पूर्व मंत्री ने इस पूरे प्रकरण की लिखित शिकायत दर्ज कराई. थाना प्रभारी अनुराग कुमार ने मामले की सभी कड़ियों की जांच शुरू कर दी है. पूर्व मंत्री त्रिपाठी ने बरवाडीह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और थाना प्रभारी की त्वरित कार्रवाई की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया और कहा कि उनकी संवेदनशीलता और तत्परता ने आज एक बड़ी दुर्घटना होने से रोक दी. वहीं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भरत राम ने कहा कि इस घटना की जांच शुरू कर दी गई है जल्द भी पूरी मामला का खुलासा कर दिया जाएगा।



