लातेहार। जिले के बरवाडीह थाना क्षेत्र के छेंचा पंचायत के पुटूवागढ़ जंगल में एक युवक का शव पेड़ से लटका बरामद किया गया. शव बरामद होने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना बरवाडीह थाना पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी अनुराग कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को बरामद किया. घटना सोमवार की शाम की है. पुलिस ने शव को मंगलवार को पोस्टमार्टम के लातेहार लिए भेजा. मृतक की पहचान पलामू जिला के रामगढ़ थाना के हुंटार ग्राम केचंदन भुईयां (27), पिता सुकन भुईयां के रूप में की गयी. वह विवाहित था और एक छोटे बच्चे का पिता था. पुलिस पूरे मामले को संदिग्ध मानते हुए हत्या सहित सभी पहलुओं पर गहराई से जांच कर रही है. अधिकारियों ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों की स्पष्ट जानकारी मिल सकेगी.