ब्रेकिंग न्यूज़लातेहार
युवक का संदिग्ध अवस्था में शव मिलने के बाद परिजनों ने सड़क जाम किया
शीघ्र ही हत्या का खुलासा व हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग

लातेहार। दो दिन पहले जिले के बरवाडीह थाना क्षेत्र के पुटुआगढ़ जंगल में एक युवक का शव एक पेड़ से झूलता हुआ बरामद किया गया था. उसकी पहचान पलामू के रामगढ़ थाना के हुटार ग्राम निवासी चंदन भुईयां (27), पिता सुकन भुईयां के रूप में की गयी थी. परिजनों का आरोप है कि उसकी हत्या का साक्ष्य छुपाने की नीयत से युवक शव को पेड़ पर लटका कर आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया गया है.







