लातेहार
शिक्षा समाज के विकास के लिए जरूरी: विधायक
Latehar Education is essential for the development of society: MLA

लातेहार। सदर प्रखंड के परसही पंचायत के जलता और नावागढ़ के उत्क्रमित उच्च विद्यालय परिसर में अतिरिक्त कमरा निर्माण कार्य का शिलान्यास मनिका विधायक रामचन्द्र सिंह ने किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि शिक्षा का कोई विकल्प नहीं है. एक सभ्य और समृद्ध समाज के निर्माण शिक्षा का महत्वपूर्ण योगदान है. शिक्षा से ही एक अच्छे समाज की कल्पना की जा सकती है. झारखंड सरकार का का प्रयास है कि शिक्षा से जुड़ी हर जरूरतों को मुहैया कराया जाय.
जब तक बच्चों को बुनियादी सुविधाएं बहाल नहीं की जाएगी, तब तक बच्चों का सर्वांगिक विकास नहीं होगा. उन्होंने कहा किबच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए सरकार कृतसंकल्प है. उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में लातेहार जिला को अग्रणी बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा. इस अवसर पर विधायक ने ग्रामीणों की समस्याओं को भी सुना और उनके समाधान का आश्वासन दिया.






