lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
राज्‍य

25 किलो सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त, वसूला गया 11 सौ रूपया जुर्माना

लातेहार। नगर पंचायत लातेहार क्षेत्र में विभागीय आदेश के तहत सिंगल यूज प्लास्टिक के विरुद्ध विशेष जांच एवं छापेमारी अभियान चलाया गया. पर्यावरण संरक्षण और सरकारी निर्देशों के पालन को ध्यान में रखते हुए नगर पंचायत की टीम ने बाजार क्षेत्र, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों, किराना दुकानों और फल-सब्जी दुकानों में सघन जांच की. अभियान के दौरान कई दुकानों में प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग पाया गया.

https://driver.jugnoo.in/AH5JKGMmWXb

जांच में कुल 25 किलोग्राम सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त किया गया. नियमों का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों से कुल 11 सौ रूपये जुर्माना भी वसूला गया.  अधिकारियों ने दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध है और आगामी दिनों में भी इसी प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी. टीम ने व्यापारियों को जागरूक करते हुए बताया कि पर्यावरण संरक्षण के लिए प्लास्टिक मुक्त बाजार आवश्यक है. सिंगल यूज प्लास्टिक न केवल पर्यावरण को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि मनुष्य और पशुओं के स्वास्थ्य पर भी विपरीत प्रभाव छोड़ता है. इसलिए दुकानदार पर्यावरण अनुकूल विकल्प अपनाएँ और प्लास्टिक का उपयोग पूरी तरह बंद करें. इस जांच अभियान में नगर प्रबंधक जया लक्ष्‍मी भगत, राजकुमार वर्मा, लेखपाल राहुल कुमार के अलावा  राजस्व निरीक्षक और कनीय अभियंता मौजूद थे. । अधिकारियों ने बताया कि नगर पंचायत क्षेत्र को प्लास्टिक मुक्त बनाने के उद्देश्य से भविष्य में भी ऐसे निरीक्षण लगातार किए जाएंगे और उल्लंघन पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.

Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Related Articles

Back to top button