लातेहार
कल बाधित रहेगी बिजली, 10 बजे से पहले निपटा लें सभी काम, जाने कहां कहां बंद रहेगी बिजली

लातेहार। जिला मुख्यालय के एक बड़े हिस्से में कल यानी 30 नवंबर को बिजली सेवा बाधित रहेगी. विद्युत कार्यपालक अभियंता राजदेव मेहता ने शुभम संवाद को बताया कि शहर में कारगिल पार्क के पास नये पोल व तारों को लगाने का कार्य किया जाना है. इस कारण 11 केवी करकट फीडर से सुबह बिजली सेवा बाधित की जायेगी. इस दौरान शहर के करकट, धर्मपुर, चटनाही, राजहार, थाना चौक, माको, बाजारटांड़ और शिवपूरी मुहल्ले में सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक बिजली सेवा बाधित रहेगी. उन्होने बिजली पर आधारित कार्य सुबह 10 बजे से पहले कर लेने की अपील की. श्री मेहता ने असुविधा के लिए खेद जताया है. उन्होने कहा कि शहर वासियों ने गुणवत्तायुक्त और नियमित बिजली सेवा प्रदान करने के लिए शहर में नये पोल व बिजली के तार लगाये जा रहे हैं. उन्होने इस कार्य में सहयोग करने एवं संयम व धैर्य से काम लेने की अपील की है.






