लातेहार
एसवीएम के मासिक बैठक में बेस्ट आचार्य व स्टॉफ को सम्मानित किया गया

लातेहार। जिला मुख्यालय के सरस्वती विद्या मंदिर (धर्मपुर पथ) में शनिवार को मासिक बैठक का आयोजन किया गया. इसकी अध्क्षता प्रधानाचार्य उत्तम कुमार मुखर्जी ने किया. बैठक का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ किया गया. बैठक को पांच चरणों में संचालित किया गया. प्रथम चरण में प्रधानाचार्य के मार्गदर्शन में वंदना एवं गीत का अभ्यास किया गया. इसके बाद पूर्व में आयोजित कार्यक्रमों की समीक्षा की गयी और आगामी योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई.
प्रधानाचार्य श्री मुखर्जी ने विद्यालय को समाज के केंद्र के रूप में विकसित करने हेतु सभी आचार्यों को प्रेरित किया. उन्होने कहा कि विद्यालय के सर्वांगीण विकास के लिए हम सबों को सामुहिक रूप से काम करना होगा. लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए एक कार्ययोजना के साथ काम करना आवश्यक है. उन्होने छात्रों से मैत्री और सोहार्दपूर्ण व्यवहार करने की बात कही.






