
लातेहार। शहर के गायत्रीनगर स्थित चिल्ड्रेंस पाराडाइज स्कूल में इस्कॉन मन्दिर ( प्रभु जी ) के द्वारा बच्चों के बीच भागवत गीता की जानकारी दी गई. इसके बाद क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. विद्यालय के संचालक श सुमेर पांडेय के द्वारा बच्चों को पुरस्कृत किया गया. प्रथम स्थान पर श्रेयांक कुमार, कक्षा 6, द्वितीय स्थान संस्कृति सिन्हा, कक्षा 6 तृतीय स्थान शिवम् उरांव कक्षा 4, चतुर्थ स्थान युग कुमार कक्षा दो और पंचम स्थान रिमझिम कुमारी कक्षा सात सम्मिलित है. मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य दीपक पांडेय के अलावा ललन कुमार, आकाश कुमार, रामनरेश ठाकुर, अवधेश प्रसाद, राजू कुमार, शिक्षिका कृति कुमारी, सुप्रिया कुमारी, सुष्मिता पांडेय, सोनम कुमारी, कविता देवी, निधि कुमारी और निशा कुमारी इस प्रतियोगिता में शामिल थे.







