
लातेहार। यातायात नियमों का अनुपालन कराने के लिए लातेहार पुलिस ने अब गांधीगिरी का तरीका अपनाया है. यातायात नियमों का प्रभावी ढंग से अनुपालन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लातेहार पुलिस ने एक अभिनव और रचनात्मक दृष्टिकोण बरतना शुरू कर दिया है. पुलिस ने अब ‘गांधीगिरी’ की अवधारणा को अपनाया है, जो अहिंसक प्रतिरोध और नैतिक अनुनय पर आधारित है.
रविवार को थाना प्रभारी रामाकांत गुप्ता ने उन वाहन चालकों को फूलों की माला पहनाई, जो बिना हेलमेट के मोटरसाइकिल चला रहे थे और बिना सीट बेल्ट के चार पहिया वाहन चला रहे थे. यह प्रतीकात्मक इशारा चालकों को उनके उल्लंघन के प्रति संवेदनशील बनाने और उन्हें यातायात सुरक्षा के महत्व को समझाने के लिए किया गया था. इस अवसर पर थाना प्रभारी ने वाहन चालकों से विनम्रतापूर्वक और दृढ़ता से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की. थाना प्रभारी ने कहा कि जिले में बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं में जानमाालकी क्षति को कम करने के उदेश्य से जिल में उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कई प्रयास स किये जा रहे हैं. यह उसी प्रयास कर एक हिस्सा है.






