लातेहार
एकल अभियान के प्रशिक्षण में गांवों को शिक्षित व संस्कारयुक्त बनाने पर विचार विमर्श

लातेहार। एकल अभियान, लातेहार अंचल का एसओसी प्रशिक्षण वर्ग 30 नवंबर को अंचल कार्यालय, चंदनडीह में आयोजित किया गया. इसकी अध्यक्षता अंचल अध्यक्ष अभिनंंदन प्रसाद ने की. इस प्रशिक्षण वर्ग का उद्देश्य एकल अभियान के सदस्यों को प्रशिक्षित करना और उन्हें अपने काम में अधिक प्रभावी बनाना था.
बैठक में गांवो को शिक्षित व संस्कारित बनाने पर विचार विमर्श किया गया. श्री प्रसाद ने बताया कि प्रशिक्षण में एकल अभियान के पंचमुखी शिक्षा, समिति का प्रवास, स्नेह संपर्क परिवार, ग्राम समिति की निर्माण, विद्यालय ग्राम में विद्यालय की नियमितता एवं गांव में दैनिक व सप्ताहिक सत्संग पर सक्रियतता पर बल दिया गया. पंचमुखी शिक्षा के माध्यम से एकल विद्यालय गांवों को शिक्षित, स्वस्थ, विकसित, जागृत व संस्कारित गांव बनाने का संकल्प लिया गया.

कहा गया कि गांवों का सर्वांगीण विकास होने से ही एक संगठित समाज का निर्माण होगा. बैठक में उपाध्यक्ष मनमोहन राम, अंचल प्राथमिक शिक्षा प्रभारी नरेश पांडेय, अंचल संरक्षक रमेश प्रसाद गुप्ता, केंद्रीय प्रशिक्षण प्रमुख देवकीनंदन प्रसाद, भाग अभियान प्रमुख लोहरदगा, अखिलेश सिंह अवध किशोर यादव अंचल अभियान प्रमुख लातेहार, महेन्द्र सिंह अंचल प्रशिक्षक लातेहार,राहुल कुमार, विनोद कुमार सिंह, रविंद्र यादव के अलावा सभी संच समिति के सदस्य मौजूद थे.




