
लातेहार। गैंगस्टर अमन साहू गिरोह के लेवी के पैसों का लेनदेन करने वाले एक अपराधी को पुलिस ने रांची से गिरफ्तार किया है. उसने यह पैसा अमन साहू गिरोह के राहुल सिंह को ट्रांसफर किया था. जिले की बालूमाथ पुलिस ने उसे रांची से गिरफ्तार किया है.

गुरुवार को बालूमाथ थाना में आयोजित एक प्रेस वार्ता में सर्किल इंस्पेक्टर परमानंद बिरुआ ने बताया कि रांची के आजादनगर, थाना लोअर बाजार निवासी शाहिद अंसारी, पिता नवाब अंसारी के द्वारा आपराधिक गिरोह अमन साहू गिरोह के राहुल सिंह को करीब 50 लाख रुपये को ऑनलाइन जमा व ट्रांसफर का कार्य किया गया है. शाहिद अंसारी गिरोह के सक्रिय सदस्य और मधुपुर जेल में बंद आकाश राय और मोनू का रिश्तेदार है. गिरोह में कई वर्षों से काम करता रहा है. उन्होंने बताया कि बालूमाथ थाना में कांड संख्या 12/25 धारा 111(3)111(4)/308(5),61(2),बीएनएस &25(1-बी),ए26/35 आर्म्स एक्ट के तहत एक मामला दर्ज किया गया था. इस कांड में कुल सात अपराधियो को पहले ही जेल भेजा जा चुका है.
इसी कांड के अनुसंधान में पता चला कि गिरोह के सदस्यों द्वारा पैसे की लेनदेन को लेकर एक दूसरे से संपर्क स्थापित किया जा रहा है. नवंबर 2024 से अब तक कुल 50 लख रुपए का लेनदेन हुआ है और यह शाहिद अंसारी द्वारा किया गया है. इसके बाद पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया.




