लातेहार
महापरिनिर्वाण दिवस पर पूर्व मंत्री ने डा अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया

लातेहार। संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण (पुण्यतिथि) दिवस पर झामुमो के केन्द्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व मंत्री बैद्यनाथ राम ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. श्री राम ने जिला मुख्यालय से सटे जलता ग्राम में स्थापित बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी. मौके पर उन्होंने कहा कि बाबा साहब अम्बेडकर ने अपना पूरा जीवन सामाजिक न्याय और स्वाभिमान के लिए समर्पित किया.
डॉ अंबेडकर एक महान अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ, लेखक और समाज–सुधारक थे. उन्होंने दलित बौद्ध आंदोलन को प्रेरित किया और अछूतों (दलितों) के प्रति होने वाले सामाजिक भेदभाव के विरुद्ध अभियान चलाया. उन्होंने श्रमिकों, किसानों और महिलाओं के अधिकारों का समर्थन भी किया. वे स्वतंत्र भारत के प्रथम विधि एवं न्याय मंत्री, भारतीय संविधान के जनक एवं भारत गणराज्य के निर्माताओं में से एक थे.
मौके पर पूर्व विधायक प्रतिनिधि प्रभात कुमार, अंकित पाण्डेय, विशाल कुमार, दीपक कुमार, दयानन्द पाण्डेय, हीरा कुमार, हनुमान अग्रवाल, विनोद कुमार, अशोक यादव, उपेन्द्र पासवान, नीरज रजक और अमित कुमार आदि मौजूद थे.




