लातेहार। जिला कांग्रेस कार्यालय में महिला कांग्रेस की एक बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष अनीता देवी ने किया. बैठक में प्रदेश महिला अध्यक्ष रमा खलखो बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थी। इससे पहले कांग्रियों ने श्रीमती खलखो का भव्य स्वागत किया. बैठक का शुभारंभ बाबा साहब डा भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर माल्यार्पण का किया गया. मौके पर महिला प्रदेश अध्यक्ष रमा खलखो ने कहा कि बाबा साहब हमारे दिलों में बसते हैं. उन्होंने संविधान के माध्यम से देश के लोगों को सामाजिक और न्यायिक रूप से बराबरी का अधिकार दिलाने का काम किया. हमें उनके सपनों को पूरा करना है. उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार लातेहार आई है. श्रीमती खलखो ने कहा कि महिला कांग्रेस संगठन को मजबूत और सशक्त बनाना है. उन्होंने महिलाओं को संगठन में जोड़ने की अपील की. कहा कि महिला समिति विस्तार किया जाना है. इस कारण वह राज्य के अभी जिलों में बैठकें कर रही है. खलखो ने एसआईआर को केंद्र सरकार का षड्यंत्र बताया. कहा कि केंद्र साकार एसआईआर के माध्यम से वोट चोरी का काम कर रही है. एसआईआर को ले कर महिलाओं को जागरूक करना है. महिला जिला अध्यक्ष अनीता देवी ने कहा कि महिला संगठन के मजबूत किया जा रहा है.बैठक में पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष गूंजर उरांव, युवा जिला अध्यक्ष अमित यादव, नगर अध्यक्ष संजीदा परवीन, मनिका प्रखंड अध्यक्ष पुनीता देवी, मंजू देवी, बबीता देवी, कमली देवी, पूनम देवी, सुमन देवी, सुनीता देवी समेत कई कांग्रेसी मौजूद थे.