लातेहार
सरस्वती विद्या मंदिर के छात्रों ने स्वामी विवेकानंद पार्क में किया शैक्षणिक भ्रमण


पार्क में लगे मनोरंजक खेलकूद उपकरणों में भरपूर आनंद लिया. इस दौरान छात्रों में पार्क में स्थापित भगवान बिरसा और बीआर अंबेडकर की प्रतिमाओं का अवलोकन किया और उनके बारे में जानकारियां प्राप्त की. आचार्यों ने छात्रों को भगवान बिरसा मुंडा व डा भीमराव अंबेडकर के बारे में जानकारी दी. उन्होने बताया कि भगवान बिरसा मुंडा ने अंग्रेजों से देश को मुक्त कराने के लिए उलगुलान किया था. उन्होने आदिवासियों को इक्क्ठा कर अंग्रेजों के खिलाफ गोलबंद किया था और उनसे लोहा ली थी.
जबकि डा अंबेडकर को संविधान निर्माण का जनक माना जाता है. उन्होने आजीवन सामाजिक न्याय एवं समानता का अधिकार के लिए लोगों को प्रेरित किया. छात्रो ने इस शैक्षणिक भ्रमण को ज्ञानवर्धक एवं मनोरंजक बताया. विद्यालय के प्राचार्य उत्तम मुखर्जी ने कहा कि ऐसे शैक्षणिक भ्रमणों से छात्रों को बहुत कुछ सीखने का अवसर मिलता है. उनमें ज्ञान, व्यवहारिक कौशल और उनका आत्मविश्वास बढ़ता है. उन्होने बताया कि विद्यालय के द्वारा समय समय पर छात्रों को ऐसे अवसर प्रदान किये जाते हैं, जिनमें वे व्यवहारिक ज्ञान व कौशल हासिल कर सकें.