lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
महुआडांड़राज्‍य

आंगनबाड़ी केंद्रों में घटिया शौचालय निर्माण कराने का आरोप

महुआडांड़ (लातेहार)। महुआडांड़ प्रखंड के दर्जनों आंगनबाड़ी केंद्रों में कराए गए शौचालय निर्माण कार्य में भारी अनियमितता आरोप ग्रामीणों लगाया है. ग्रामीणों के अनुसार शौचालय निर्माण में मानकों की खुलेआम धज्जियाँ उड़ाई गई हैं. घटिया ईंट, कमजोर सीमेंट, कमजोर प्लास्टर की दीवारें, अधूरी छत, टूटी फर्श और टेढ़ी-मेढ़ी संरचना अनियमितता की पोल खोल रही है. कई जगहों पर कुछ ही महीनों में दीवारों में दरारें पड़ रही है. ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार अपनी मनमर्जी से काम कर रहे हैं और संबंधित विभाग के अधिकारी आंख मूंदे बैठे हैं. लोगों का यह भी कहना है कि जब तक अंदरूनी मिलीभगत की जांच नहीं की जायेगी तब तक सच्चाई सामने नहीं आयेगी. यह सिर्फ गड़बड़ी नहीं, बल्कि सरकारी पैसे की खुली लूट है. आंगनबाड़ी केंद्रों में रोज छोटे बच्चे, गर्भवती महिलाएं और धात्री माताएं आती हैं, ऐसे  असुरक्षित और घटिया शौचालय उनके लिए गंभीर खतरा बना है.

https://driver.jugnoo.in/AH5JKGMmWXb

 

 

 

Md Ali Raja

संवाददाता, महुआडांड, लातेहार

Md Ali Raja

संवाददाता, महुआडांड, लातेहार

Related Articles

Back to top button