चंदवा
निर्माणाधीन टोरी फुट ओवरब्रिज का माकपा ने लिया जायजा

राजीव उरांव
चंदवा ( लातेहार) । मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के जिला सचिव रसीद मियां, पार्टी के वरिष्ठ नेता सह पंचायत समिति सदस्य अयुब खान ने निर्माणाधीन टोरी फुट ओवरब्रिज का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि अबतक लाईन सिफ्टीग – ब्लॉक का कार्य नहीं हो पाया है. कहा कि डीआरएम ने पांच नंबर प्लेट फार्म के सात नंबर रेलवे लाईन को सिफ्ट – ब्लॉक करने के निर्देश दे चुके हैं लेकिन इस निर्देश का सिफ्टिंग – ब्लॉक करने वाले रेलवे पदाधिकारी इसका पालन नहीं कर रहे हैं. लापरवाह रेल पदाधिकारियों के कारण ही निर्माणाधीन टोरी फुट ओवरब्रिज का कार्य रूका हुआ है, स्टेशन का विकास नहीं हो पा रहा है.
स्टेशन के पश्चिम में दक्षिणी छोर में हाई स्कूल, कालेज, अस्पताल और उतर में शुक्रबजार जाने आने वाले रास्ते में सन् 2023 के दिसंबर माह में फुट ओवरब्रिज का कार्य शुरू हुआ था, एक वर्ष तक जैसे तैसे कार्य हुआ और एक वर्ष से एफओबी का काम अटका पड़ा है. जिसके कारण रोजाना सैंकड़ों रेलयात्रियों को परेशानी हो रही है, फुट ब्रिज नहीं बनने से रेल यात्रियों, खासकर बुजुर्गों और बच्चों को जान जोखिम में डालकर रेलवे लाईन पार करना पड़ रहा है.
छात्र छात्राओं को स्कुल, कॉलेज, अस्पताल, थाना, अंचल और प्रखंड कार्यालय जाने आने में आमजन को काफी असुविधा हो रही है।फुट ब्रिज का कार्य जल्द शुरू नहीं किया गया तो लापरवाह पदाधिकारियों के खिलाफ और उनपर कार्रवाई को लेकर जल्द ही किसान आंदोलन छेड़ा जाएगा जिसकी जिम्मेदारी रेलवे प्रशासन की होगी.




