
लातेहार। जिले के चंदवा प्रखंड के कामता पंचायत के पंचायत समिति सदस्य अयुब खान ने प्रखंड के लुकूईया- चांपी पथ स्थित ट्रामा सेंटर चालू कराने की मांग की है. इसे ले कर उन्होने उपायुक्त, लातेहार को एक पत्र प्रषित किया. उन्होने कहा कि जिला प्रशासन ने चंदवा प्रखंड के ग्राम लुकूईया- चांपी पथ में ट्रामा सेंटर भवन का निर्माण कराया है. निर्माण कार्य एक वर्ष पहले ही पूरा हो चुका है, लेकिन अभी तक इसे चालू नहीं किया जा सका है.
इसके शुरू नहीं होने से यहां मरीजों का ईलाज भी शुरू नहीं हो पाया है .स्वास्थ्य विभाग ने ग्राम लुकूईया-चांपी पथ में ट्रामा सेंटर का निर्माण इसलिए कराया था कि चंदवा प्रखंड को दुर्घटना जोन के रूप में जाना जाता है. सड़क दुर्घटनाओं में जख्मी होने या गंभीर रूप से घायल लोगों का ईलाज और उनकी देखभाल आपातकालीन स्थिति में ट्रामा की जा सके और लोगों को त्वरित स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराकर उनकी जान बचाई जा सके.
लेकिन इसके चालू नहीं होने से ट्रामा सेंटर का लाभ प्रखंड वासियों को नहीं मिल पा रहा है, ट्रामा सेंटर चालू हो जाता है तो यह जिले के गंभीर मरीजों के लिए किसी वरदान से कम नहीं होगा. सुविधा के अभाव में ही सीएचसी से हर माह करीब दर्जनों गंभीर मरीजों को सदर अस्पताल लातेहार अथवा रिम्स (रांची) भेज दिया जाता है. रेफर की स्थिति में कई बार तो मरीज रास्ते में ही दम तोड़ देते हैं. इमरजेंसी में ट्रामा सेंटर में इलाज की सुविधा देकर मरीजों की जिंदगी बचाई जा सकती है.




