
लातेहार। मनिका प्रखंंड के जान्हो ग्राम ग्राम में भूमी सीमांकन को ले कर चले आ रहे विवाद में अब तनाव की स्थिति बन गयी है. बता दें कि ग्राम के ता संख्या 216 तथा प्लॉट संख्या 1410, 1440, 1477, 1486, 1504, 1505, 1553 एवं अन्य (कुल 8.82 एकड़) भूमि में प्रथम पक्ष पहलवान सिंह (पिता स्व. रूदन सिंह) तथा भूनेश्वर सिंह (पिता स्व. बुधन सिंह) को अंचलाधिकारी, मनिका द्वारा सीमांकन हेतु नौ दिसंबर को नोटिस जारी किया गया था. आदेश के तहत अंचल अमीन सीमांकन करने ग्राम में पहुंचे.
लेकिन द्वितीय पक्ष के कालीचरण यादव (पिता बंधन यादव), हरिचरण यादव (पिता महरंग यादव) एवं अनिल यादव (पिता भगेसर यादव) द्वारा सीमांकन कार्य रोक दिया गया. प्रथम पक्ष ने इसकी शिकायत अंचलाधिकारी से की. मनिका अंचलाधिकरी अमन कुमार ने कहा कि नोटिस जारी होने के बावजूद किसी भी पक्ष द्वारा सीमांकन को रोकना पूर्णतः अनुचित है. यदि पुनः बाधा पहुंचाई गई तो मजिस्ट्रेट की नियुक्ति कर सीमांकन कराया जाएगा.
प्रथम पक्ष की ओर से वीणा देवी ने बताया कि अधिकारी के आदेश के बावजूद द्वितीय पक्ष सीमांकन रोक रहा है. उन्होने इन लोगों पर बल प्रयोग करने एवं उन्हें धमकी देने का आरोप लगाया. उन्होने जिला प्रशासन से न्याय की गुहार लगायी है.




