लातेहार
प्रशासन गांव की ओर शिविर में ग्रामीणाें की उपस्थिति काफी कम
ग्रामीणों ने लगाया व्यापक प्रचार प्रसार नहीं करने का आरोप
बरवाडीह (लातेहार)। सुशासन सप्ताह के तहत बरवाडीह पंचायत सचिवालय में प्रशासन गांव की ओर शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन पश्चिमी जिला परिषद सदस्य संतोषी शेखर, प्रखंड प्रमुख सुशीला देवी, प्रखंड विकास पदाधिकारी रेशमा रेखा मिंज, अंचलाधिकारी मनोज कुमार, 20 सूत्री अध्यक्ष नसीम अंसारी, उपप्रमुख वीरेंद्र जायसवाल, बरवाडीह मुखिया कालो देवी, खुरा मुखिया जितेंद्र सिंह और हुकामाड़ मुखिया पूनम देवी ने दीप प्रज्वलित कर किया.
Advertisement
हालांकि इस शिविरि में आम ग्रामीणों की मौजदगी काफी कम देखी गयी. शिविर की जगह केवल बैठक का आयोजन किया गया. कहीं कोई भी स्टॉल नहीं लगाया गया था. इससे स्थानीय ग्रामीणों में नाराजगी देखने को मिली. सिर्फ अधिकारी व जन प्रतिनिधि ही शिविर में शामिल थे. ग्रामीणों का आरोप है कि इस शिविर व्यापक प्रचार-प्रसार नहीं किया गया.
Advertisement
बता दें कि यह शिविर बरवाडीह, खुरा, हुकामाड़ और मोरवाई कला के ग्रामीणों के लिए आयोजित किया गया था. शिविर का उद्देश्य सरकारी योजना व सेवाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना था. लेकिन यह आयोजन मात्र खानापूर्ति तक सीमित रह गया. यहां तक कि शिविर में मोरवाइ मुखिया आशीष सिंह भी नदारद रहें. इस पर ग्रामीणों ने हैरानी जाहिर की.
Advertisement




