लातेहार
शिक्षा, स्वच्छता व पारदर्शिता में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं: उपायुक्त

लातेहार। उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता के द्वारा मनिका प्रखंड के संचालित विभिन्न विकासात्मक योजनाओं का भौतिक निरीक्षण कर योजनाओं की प्रगति, गुणवत्ता तथा पारदर्शिता का जायजा लिया गया. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने शैक्षणिक संस्थानों, पंचायत भवनों तथा विभिन्न सरकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की. उपायुक्त ने कहा कि शिक्षा, स्वच्छता एवं मूलभूत सुविधाओं में लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी. सभी संबंधित पदाधिकारी जनहित से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता पर रखते हुए निर्धारित मानकों के अनुरूप कार्य करें.
उपायुक्त ने कस्तूरबा विद्यालय, मनिका, आरके प्लस टू विद्यालय मनिका तथा राजकीयकृत प्लस टू विद्यालय मनिका का निरीक्षण किया और वहां छात्र-छात्राओं को दी जाने वाली विभिन्न सुविधाओं व व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने विद्यालय का भ्रमण करते हुए परिसर में स्वच्छता, आवास, भोजन, विद्युत व जल आपूर्ति का भी जायजा लिया. शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी लेते हुए स्कूल प्रबंधन से विद्यालय परिसर में पर्याप्त साफ-सफाई, स्वच्छ शौचालय व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा बच्चों को मिले, इसका विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया. उन्होने बच्चों को उपलब्ध करवाए जाने वाला मिड-डे मील की गुणवत्ता बनाए रखने का निर्देश दिया गया.
उपायुक्त ने विद्यालयों में विज्ञान प्रयोगशाला, कंप्यूटर लैब एवं आईसीटी लैब का निरीक्षण करते हुए आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता और गुणवत्ता की समीक्षा की. उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों एवं प्रधानाध्यापकों को शैक्षणिक वातावरण को और बेहतर बनाने हेतु आवश्यक निर्देश दिए. उपायुक्त के द्वारा मनिका प्रखंड अंतर्गत भ्रमण कर आम बागवानी, अबुआ आवास योजना व अन्य संचालित योजनाओं के तहत किये जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया गया. इस क्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी को लंबित योजनाओं में प्रगति लाने का सख्त निर्देश दिया गया. उपायुक्त ने स्पष्ट कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी प्रकार की वित्तीय अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उपायुक्त द्वारा मनिका लैंप्स और पंचायत सचिवालय, बड़काडीह का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान कार्यालय व्यवस्था, अभिलेख संधारण, आमजनों को दी जा रही सेवाओं की स्थिति की समीक्षा की गई. इस दौरान उप विकास आयुक्त सैय्यद रियाज अहमद, डीआरडीए निदेशक प्रभात रंजन चौधरी, अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार अजय कुमार रजक, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा श्रेयांश, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, प्रखंड विकास पदाधिकारी मनिका, अंचल अधिकारी मनिका, संबंधित पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.




