
लातेहार। जिला मीडिया प्रभारी पंकज तिवारी के नेतृत्व में कांग्रेस का एक कांग्रेसियों ने झारखंड सरकार के कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की से उनके कार्यालय वेश्म में मुलाकात की. कांग्रेसियों में श्री तिवारी के अलावा युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष आफताब आलम, कामगार कर्मचारी कांग्रेस जिलाध्यक्ष कामिल अंसारी, अल्पसंख्यक कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष रब्बानी हुसैन व युवा कांग्रेस लातेहार विधानसभा अध्यक्ष शहादत हुसैन टिंकु शामिल थे. इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने मंत्री तिर्की को लातेहार जिला की कृषि गतिविधियों ने अवगत कराया.

उन्होने कहा कि लातेहार में कृषि के क्षेत्र में अपार संभावनायें हैं. उन्होने कृषकों को आधुनिक तरीकों खेती के लिए प्रशिक्षण देने व बेहतर किसानों को प्रोत्साहित व उन्हें आर्थिक मदद पहुंचाने की बात कही. श्री तिवारी ने जिले में धान अधिप्राप्ति केंद्र शीघ्र खोल कर किसानों का धान क्रय कर उनका भुगतान कराने का आग्रह किया और कहा कि समय पर किसानों का धान क्रय कर उनका भुगतान दे देने से किसानों को काफी राहत मिलेगी. कई किसान ऐसे हैं जो अपनी जमा पूंजी लगा कर खेती करते हैं, अगर उन्हें समय पर भुगतान नहीं मिले तो उनके समक्ष विकट समस्या उत्पन्न हो जाती है.




