लातेहार
थानों में लंबित मामलों का निष्पादन करें: एसपी

लातेहार। पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव की अध्यक्षता में रविवार को जिले के बारेसांढ़,थाना परिसर में पुलिस अधिकारियों की मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया. गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक श्री गौरव ने थाना क्षेत्र में लंबित मामले व कांडों का अविलंंब निष्पादन करने का निर्देश दिया. उन्होने अपराध नियंत्रण के लिए हर संभव उपाय करने का भी निर्देश दिया. संवेदनशील क्षेत्रों में लगातार पेट्रोलिंग करने एवं असमाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखने की बात कही.

उन्होने वैसे लोगों को चिन्हित करने का निर्देश दिया, जिनसे क्षेत्र में सोहार्द बिगड़ने की आशंका रहती है. उन्होने ग्रामीण सूत्र व तंत्र को भी मजबूत करने का दिया, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों से सूचनायें तुरंत प्राप्त हो सके. एसपी ने आम लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुनने एवं उसका निराकरण करने का निर्देश दिया. कहा कि लोग बड़ी उम्मीद के साथ पुलिस के पास आते हैं. हमें उनके भरोसे पर खरा उतरना है. बैठक में एसडीपीओ अरविंद कुमार समेंत कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.




