
लातेहार। शहर के थाना चौक स्थित लैपंस परिसर में धान अधिप्राप्ति केंद्र का उद्घाटन किया गया. उद्घाटन उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की उपस्थिति में लैंंपस अध्यक्ष सुरजमनी देवी द्वारा फीता काटकर किया गया. इस अवसर पर किसानों के धान क्रय का शुभारंभ किया गया.
मौके पर उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने कहा कि सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य के तहत किसानों को धान खरीदी पर 2450 रुपये प्रति क्विंटल की दर से भुगतान एकमुश्त सीधे उनके बैंक खाते में किया जाएगा. उन्होंने किसानों से अपील की कि वे किसी भी प्रकार के दलाल या बिचौकलयों के चक्कर में नहीं आयें. स्वयं नजदीकी लैपस एवं धान क्रय केंद्रों पर आकर अपना धान बेचें.

उपायुक्त ने जानकारी दी कि जिले में धान खरीद के लिए कुल 27 धान क्रय केंद्र स्थापित किए गए हैं तथा इस वर्ष जिले में दो लाख क्विंटल धान खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. सभी प्रखंडों में क्रय केंद्र सक्रिय कर दिए गए हैं. इस अवसर पर उप विकास आयुक्त सैयद रियाज अहमद, अपर समाहर्ता रामा रविदास, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्रवण राम, जिला कांग्रेस मीडिया प्रभारी पंकज तिवारी सहित अन्य गणमान्य लोग एवं बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे. जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने धान खरीदी से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देशों की जानकारी भी साझा की.




