लातेहार
सरस्वती विद्या मंदिर में मनाया गया राष्ट्रीय गणित दिवस


समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विजय कुमार ने कहा कि गणित के प्रति डर को त्याग कर उससे मित्रता करने पर ही जीवन में सफलता प्राप्त की जा सकती है. प्रधानाचार्य उत्तम कुमार मुखर्जी ने गणित प्रदर्शनी की भूमिका स्पष्ट की. आचार्य श्री ओंकारनाथ सहाय ने अतिथियों का परिचय कराया. इस अवसर पर कक्षा नौ के छात्र आनंद ने रामानुजन के जीवनी पर प्रकाश डाला. गणित सप्ताह के दौरान आयोजित ‘मैथमेटिक्स क्विज’ के परिणामों की घोषणा की गई. विद्यालय के सर्वश्रेष्ठ आठ छात्रों को उनकी उत्कृष्ट प्रतिभा के लिए ‘द रामानुजन ऑफ एसवीएम’ के खिताब से नवाजा गया. इनमें कक्षा तीन ए के हर्षित राज, आस्था और अनमोल, कक्षा तीन बी से मानस, रीति व परी एवं अनिकेत, कक्षा छह बी के रितिका, सृष्टि व लक्ष्मी, कक्षा सात ए से ऋषभ रोहित, आशुतोष व यश कक्षा छह बी से रितिका, सृष्टि कुमारी, आन्या एवं लक्ष्मी, कक्षा नौ ए से अभिजित, कुमार संस्कार व आंनद प्रसाद तथा कक्षा 10 बी से कनम, आकांक्षा व साक्षी कुमारी ने क्रमश: प्रथम, दूसरा और तीसरा पुरस्कार प्राप्त किया.
गणित मॉडल प्रदर्शनी में शिशु वर्ग में सुहानी (प्रथम), परी (द्वितीय), अंकित कुमार (तृतीय), बाल वर्ग में आयुष भगत (प्रथम), विराट सिंह (द्वितीय), श्रेया और प्रेरणा (तृतीय) तथा किशोर वर्ग में पल्लवी (प्रथम), नीति (द्वितीय), रिशा (तृतीय) ने पुरस्कार प्राप्त किया. कार्यक्रम का संचालन फूलचंद ने किया. प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में राकेश कुमार सिन्हा, रविकांत पाठक और उपासना कुमारी शामिल थीं. 