
महुआडांड़ (लातेहार)। प्रखंड के जेएसएलपीएस कार्यालय में जेंडर रिसोर्स सेंटर (गरिमा केंद्र) का उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया. उद्घाटन मुख्य अतिथि अतिरिक्त सचिव सह सहकारी समितियो के केंद्रीय रजिस्टार आईएएस रवींद्र कुमार अग्रवाल के द्वारा फीता काटकर किया गया. विशिष्ट अतिथि के रूप में अनुमंडल पदाधिकारी बिपिन कुमार दुबे और प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष बैठा उपस्थित थे. अतिथियो का स्वागत पारंपरिक आदिवासी नृत्य व गीत से किया गया.
अतिथियों को पारंपरिक पत्तों की टोपी पहनाकर कर सम्मानित किया गया. आईएएस रवींद्र कुमार अग्रवाल ने उपस्थित ग्रामीणों को बताया कि महुआडांड़ मे जेंडर रिसोर्स सेंटर खोलने का मुख्य उद्देश्य महिलाये बच्चों और अन्य पीड़ित वर्गों को त्वरित, सुलभ और सम्मानजनक न्याय उपलब्ध कराना है. जहां घरेलू हिंसा, पारिवारिक विवाद, सामाजिक भेदभाव, उत्पीड़न, सहित महिलाओं से जुड़े विभिन्न मामलों की सुनवाई प्रखण्ड में ही जेंडर रिसोर्स केंद्र में किया जाएगा.
मुख्य अतिथि के द्वारा जेएसएलपीएस से जुड़े 42 महिला समूहो को दो दो लाख का परिसंपति वितरण किया गया. इसी दौरान मुख्य अतिथि ने रामपुर स्थित कृषि फार्म में जीरा फुल चावल एवं मूंगफली प्रसंस्करण इकाई केंद्र का भी उद्घाटन किया. इसका संचालन नेतरहाट फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड द्वारा किया जाएगा. इससे स्थानीय किसानों को रोजगार के अवसर मिलने और आय में वृद्धि की उम्मीद बढ़ गई.
कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम प्रबंधक संतोष कुमार, जिला प्रबंधक रोजालिया लकड़ा, बीपीओ विनोद कुमार, सीसी उत्तम कुमार, सीईओ आशीष कुमार सहित पंकज कुमार, रिजवाना खातून, इमिल तिर्की, अनिल, प्रकाश,कोलविन, पुरन एवं बड़ी संख्या में स्वयं सहायता समूह की महिलाएं मौजूद रहीं.



