


लातेहार। रांची-मेदिनीनगर राष्ट्रीय उच्च पथ पर कीनामाड़ इलाके के एक होटल के पास से एक युवक का शव बरामद किया गया है. मौके से एक बाइक भी बरामद किया गया है. एसडीपीओ अरविंद कुमार ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा एक अज्ञात शव झाडि़यों के बीच पड़े होने की सूचना दी गयी थी. उस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को बरामद किया है. उन्होने बताया कि कि शव की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पायी है.
परिजनों ने बताया कि मनोज उरांव पिछले तीन दिसंबर की शाम बनहरदी से लातेहार में डेरा जाने की बात कह कर निकला था. उसके बाद से उसका कोई पता नहीं चला और ना ही वह लातेहार पहुंचा. काफी खोजबीन के बाद भी जब उसका कोई सुराग नहीं मिला, तब परिजनों ने पांच दिसंबर को चंदवा थाना में इसकी सूचना दी थी. परजिनों को आशंका है कि उसकी हत्या कर शव को यहां फेक दिया गया है. शव मिलने की सूचना पर एसडीपीओ अरविंद कुमार, चंदवा थाना प्रभारी रणधीर सिंह और लातेहार थाना प्रभारी रामाकांत गुप्ता मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की.
लातेहार थाना प्रभारी रामाकांत गुप्ता ने बताया कि एफएसएल टीम को बुलाई गई है. जांच के उपरांत शव यह पता चल पायेगा कि उक्त शव मनोज उरांव का है या नहीं. बता दें कि कई दिनों तक मनोज उरांव का कुछ भी पता नहीं चल पाने के बाद नाराज परिजनों और ग्रामीणों ने 15 दिसंबर को सिकनी के पास एनएच-39 सड़क को जाम किया था. पुलिस सभी पहलूओं की जांच कर रही है.