लातेहार। जिले के मनिका प्रखंड के सिंजो ग्राम में अवस्थित वीर बुद्धि भगत आवासीय विद्यालय के कक्षा एक के छात्र उज्जवल लोहरा की विद्यालय में संदिग्ध अवस्था में मौत हो गयी. वह जिले के बालुमाथ प्रखंड के लक्ष्मीपुर गांव निवासी बलराम लोहरा का 10 वर्षीय पुत्र था. विद्यालय के संचालक सतेंद्र यादव ने बताया कि एक जनवरी को सभी बच्चे पिकनिक मनाने गये थे. वहां से लौटने के बाद शुक्रवार की सुबह उज्जवल की तबीयत अचानक खराब हो गयी. इसके बाद उसे मनिका सेवा सदन में ले जाया गया. यहां उसका प्राथमिक इलाज कर सदर अस्पताल लातेहार रेफर कर दिया गया. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. वहीं उज्जवल के परिजनों से विद्यालय प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाये हैं. उसकी मां अनिता देवी ने कहा कि विद्यालय प्रबंधन के द्वारा उन्हें उसके बेटे की तबीयत खराब होने की सूचना नहीं दी गयी. उन्होने कहा कि अगर समय पर उसके बेटे का इलाज हो जाता तो उसकी मौत नहीं होती. उन्होने कहा कि विद्यालय प्रबंधन पर लापरवाही के कारण ही उसके बेटे की जान गयी है. मृतक उज्जवल के परिजन मामले को ले कर सदर थाना पहुंचे हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिर्पोट आने के बाद ही कुछ स्पष्ट कहा जा सकता है. हालांकि विद्यालय प्रबंधन ने सभी आरोपों से इंकार किया है.