लातेहार। शुक्रवार की शाम रांची- मेदिनीनगर राष्ट्रीय उच्च पथ पर चंदवा थाना क्षेत्र के सिकनी ग्राम के समीप एक सड़क दुर्घटना में एक 26 वर्षीय युवती की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि इस दुर्घटना में एक महिला समेंत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतका की पहचान आरती कुमारी (मैकलूस्कीगंंज) के रूप में की गयी है. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया. घायलों में सुमित लोहारा की हालत गंभीर बताई जा रही है. उसे प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स, रांची रेफर कर दिया गया है. जबकि करण लोहारा (चंदवा टुडामु) और खुशी कुमारी (रामगढ़) को सदर अस्पताल लातेहार में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है. घायलों का प्राथमिक उपचार डॉ. देव शरण द्वारा किया गया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार एक बाइक में सवार हो कर चोरो अपने घर चंदवा जा रहे थे. इसी दौरान सिकनी के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें 108 एंबुलेंस से सदर अस्पताल लाया गया. हालांकि घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने थोड़ी देर के बाद सड़क जाम कर दिया था. लेकिन बाद में सड़क जाम हटा लिया गया.