लातेहार
सांस्कृतिक कार्यक्रमों का पूर्वाभ्यास व चयन 22 को


इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रिंस कुमार ने विद्यालयों को पूर्वाभ्यास में भाग लेने का निर्देश दिया है. इस आशय की जानकारी सांस्कृतिक कार्यक्रम के संयोजक आशीष टैगोर ने दी. उन्होने बताया कि उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लिए गये निर्णय के आलोक में गणतंत्र दिवस समारोह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए कुल दस उत्कृृृष्ट कार्यक्रमों का चयन किया जायेगा.
कार्यक्रम संध्या पांच बजे से आयोजित की जायेगी. कार्यक्रमों के चयन के लिए उपायुक्त के निर्देशानुसार एक समिति का गठन किया गया है. समिति के अध्यक्ष जिला शिक्षा पदाधिकारी, लातेहार एवं आशीष टैगोर को संयोजक बनाया गया हैै. समिति के अन्य सदस्यों में जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जवाहर नवोदय विद्यालय के संगीत शिक्षक डा संदीप कुमार ओझा व रेडक्रास के सचिव जावेदन अख्तर को शामिल किया गया है.