लातेेेेहार। शहर के बाजारटांड़ मोड़ से बाजार तक पीसीसी सड़क का निर्माण कराया जा रहा है. स्थानीय लोगों ने पीसीसी सड़क निर्माण में अनियमितता का आरोप लगाया है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि पीसीसी सड़क निर्माण में कहीं-कहीं ईट की सोलिंग नहीं की जा रही है. इसके अलावा प्राक्कलन के अनुसार पीसीसी की ढलाई नहीं की जा रही है. लोगों ने मानक से काफी कम मोटाई में ढलाई करने का आरोप लगाया है. लोगों का कहना है कि यह एक महत्वपूर्ण सड़क है. इसी सड़क से लोग मंगलवार को लगने वाले साप्ताहिक हाट जाते हैं. इस रास्तेे में कई विद्यालय भी अवस्थित हैं. इसके अलावा बाजारटांड़ परिसर में प्रति वर्ष महाशिव रात्रि मेला का भी आयोजन किया जाता है. शिवरात्रि में लगने वाला यह मेला होली तक यहां रहता है. उन दिनों यहां आम लोग और वााहनों का काफी दवाब रहता है. इसी रास्ते में अग्निशमन कार्यालय भी है. इसके अलावा यह पथ बानपुर और जुबली रोड जाने का एक शार्टकट रास्ता है. लोगों का कहना है कि अगर सड़क की गुणवत्ता नहीं रहेगी तो यह सड़क अधिक दिनों तक टीक नहीं सकेगा. स्थानीय लोगों ने इस सड़क की जांच कराने की मांग संबंधित विभाग से की है.