


इसके पूर्व आजसू कार्यकर्ताओं ने इन सभी नेताओं को लातेहार आगमन होने पर गर्म जोशी के साथ स्वागत किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से आगामी नगर पंचायत चुनाव में पार्टी समर्थित प्रत्याशियों को जीतने को लेकर विशेष रूप से चर्चा की गई. मौके पर पूर्व मंत्री श्री रामचंद्र ने कहा कि इस चुनाव में इस चुनाव में अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराएगी और यहां से आजसू समर्थित उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित कराई जाएगी.
उन्होंने कहा कि राज्य के हेमंत सरकार पेसा कानून के नाम पर आदिवासियों को ठगने का कार्य किया है. राज्य में अपराध हत्या व लूट कांड की घटना में लगातार वृद्धि हो रही है. राज्य में हेमंत सरकार हेमंत सरकार फेल है. लातेहार जिला अध्यक्ष अमित पांडेय ने कहा कि आजसू पार्टी के विचारधारा से प्रभावित होकर सैकड़ो लोगों ने पार्टी का दामन थामा है. आजसू का लातेहार जिले में जनाधार बढ़ रहा है और आने वाले समय में नगर पंचायत चुनाव में हमारी पार्टी की जीत निश्चित है. उन्होंने विश्वास जताया कि आजसू ही नगर पंचायत क्षेत्र का समुचित विकास कर सकती है और आम जनता की आवाज को मजबूती से उठा सकती है. नगर पंचायत क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं की कमी, बेरोजगारी, साफ-सफाई, पेयजल और सड़क जैसी समस्याओं को लेकर जनता आजसू से बड़ी उम्मीद लगाए बैठी है पार्टी इन मुद्दों को चुनावी प्राथमिकता बनाकर जनहित मे कार्य करेगी। 