lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
गारूराज्‍य

डब्‍ल्‍यूसीसीबी की बड़ी कार्रवाई, दलदलिया ग्राम प्रधान को उठाने का आरोप

ग्रामीणों ने की बैठक

गारू(लातेहार)। सोमवार की शाम लगभग पांच बजे वाइल्डलाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो (WCCB) की टीम के द्वारा गारू प्रखंड के दलदलिया गांव के ग्राम प्रधान राजू उरांव को उठाये जाने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है. घटना के विरोध में गांव में तनाव की स्थिति बन गई है. बताया गया कि राजू उरांव अपनी बहन अमिंता उरांव के साथ लातेहार से लौट रहा था. इसी दौरान सरयू घाटी क्षेत्र से टीम ने राजू को अपने साथ ले लिया. बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई पैंगोलिन तस्करी से जुड़ी चल रही जांच के क्रम में की गई है. सूत्रों के अनुसार पैंगोलिन तस्करी से जुड़ी कार्रवाई लगातार जारी है और उसी कड़ी में यह कदम उठाया गया है. घटना के बाद राजू की बहन अमिंता उरांव ने कार्रवाई टीम पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने आरोप लगाया कि पूछताछ के दौरान उनके साथ मारपीट और अभद्र व्यवहार किया गया. जबकि टीम में कोई महिला कर्मी मौजूद नहीं थी. सूचना मिलते ही दलदलिया गांव में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण शाम होते-होते एकत्र हो गए और कार्रवाई पर सवाल उठाने लगे. ग्रामीणों का कहना था कि यदि किसी व्यक्ति से पूछताछ करनी है तो कानून के दायरे में और सम्मानजनक तरीके से की जानी चाहिए, खासकर महिलाओं के साथ. मामले की जानकारी मिलते ही जिला परिषद सदस्य जीरा देवी भी मौके पर पहुंचीं. उन्होंने कहा कि किसी संदिग्ध व्यक्ति की पूछताछ से उन्हें कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन महिला के साथ इस तरह का व्यवहार किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं है. उन्होंने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की.

Umesh Yadav

Reporter , shubhamsanwad, Garu (Latehar)

Umesh Yadav

Reporter , shubhamsanwad, Garu (Latehar)

Related Articles

Back to top button