लातेहार
नगर प्रशासक ने लिया संज्ञान, पीसीसी सड़क निर्माण की करायी जायेगी जांच
योजना स्थल पर तैनात रहेगें कनीय अभियंता


श्री रंजन ने कहा कि पीसीसी सड़क निर्माण की जांच करायी जायेगी. अब कनीय अभियंता की मौजूदगी में ही कार्य कराया जायेगा. नगर प्रशासक ने बताया कि जहां भी गड़बड़ी की गयी है, उसे संवेदक के द्वारा दुरूस्त कराया जायेगा, अन्यथा भुगतान रोक दिया जायेगा. बता दें कि स्थानीय लोगों का आरोप है कि पीसीसी सड़क निर्माण में बिना ईट की सोलिंग और लेबलिंग किये ही सड़क की ढलाई की जा रही है. कहीं तीन तो कहीं चार इंज की ढलाई की जा रही है. बता दें कि नगर पंचायत के द्वारा यह कार्य बालुमाथ के संवेदक अनवरी अंसारी को यह कार्य आवंटित किया गया है.कार्य की प्राक्कलन राशि तकरीबन 18 लाख रूपये है.
आरोप है कि संवेदक के द्वारा रविवार की रात में ही प्राक्कलन को ताख पर रख कर सड़क की ढलाई की गयी थी. उसके बाद से ही स्थानीय लोगोंं इसके खिलाफ आक्रोश है. लोगों का कहना है कि यह एक महत्वपूर्ण सड़क है. इसी सड़क से लोग मंगलवार को लगने वाले साप्ताहिक हाट जाते हैं. इस रास्तेे में कई विद्यालय और अग्निशमन केंद्र अवस्थित हैं. इसके अलावा बाजारटांड़ परिसर में प्रति वर्ष महाशिव रात्रि मेला का भी आयोजन किया जाता है. शिवरात्रि में लगने वाला यह मेला होली तक यहां रहता है. उन दिनों यहां आम लोग और वााहनों का काफी दवाब रहता है. यह पथ बानपुर और जुबली रोड जाने का एक शार्टकट रास्ता है. लोगों का कहना है कि अगर सड़क की गुणवत्ता नहीं रहेगी तो यह सड़क अधिक दिनों तक टीक नहीं सकेगा. 