लातेहार
सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन के लिए सामुहिक भागीदारी आवश्यक: उपायुक्त


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन एवं बाल विवाह की रोकथाम के लिए सामाजिक कुरीतियों के रोकथाम के लिए सामुहिक भागीदारी आवश्यक है. उन्होने सभी विभागों के बीच समन्वय स्थापित कर कार्य करने की बात कही. आगे उन्होंने मिशन शक्ति के तहत महिलाओं एवं बालिकाओं के अधिकारों की रक्षा, सुरक्षा एवं सशक्तिकरण को प्राथमिकता देने पर बल दिया.
उन्होने योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक सुनिश्चित करने हेतु जमीनी स्तर पर प्रभावी कार्रवाई करने का निर्देश दिया. कार्यशाला के दौरान विषय विशेषज्ञों द्वारा सामाजिक कुरीति निवारण योजना, राज्य योजनाओं, बाल विवाह निषेध अधिनियम, मिशन शक्ति के विभिन्न घटकों तथा कार्यान्वयन प्रक्रिया पर विस्तृत जानकारी दी गई. प्रतिभागियों के साथ संवादात्मक सत्र भी आयोजित किया गया, जिसमें उनके प्रश्नों का समाधान किया गया. कार्यक्रम में अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार अजय कुमार रजक, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अल्का हेंब्रम, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन समेंत संबंधित विभागों के पदाधिकारी, कर्मी, प्रतिभागी उपस्थित थे. 