लातेहार
श्री राधा कृष्ण प्राण प्रतिष्ठा व भंडारा आज, भाग लेने की अपील

लातेहार। शहर के लघु सिंचाई विभाग (माइनर आफिस) परिसर में अवस्थित श्री सोमेश्वर शिव साईं मंदिर में श्री राधा कृष्ण की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 21 जनवरी को किया जायेगा. इस आशय की जानकारी आयोजन समिति के अध्यक्ष सह वरीय अधिवक्ता संजय कुमार ने दी. उन्होने बताया कि श्री सोमेश्वर साई प्रतिष्ठा उत्सव सह राधा कृष्ण प्राण प्रतिष्ठा समारोह का तीन दिवसीय कार्यक्रम पिछले 19 जनवरी को कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ है. दूसरे दिन अधिवाश और प्रतिमाओं का नगर भ्रमण कराया और भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश शेष नाथ सिंह, उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने पूजा अर्चना कर शोभा यात्रा का शुभारंभ किया.
श्री कुमार ने बताया कि अनुष्ठान के तीसरे और अंतिम दिन मंदिर परिसर में श्री राधा कृष्ण की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा की जायेगी और इसके बाद अपराह्रन 12 बजे से दिर परिसर में विशाल भंडारा का आयोजन किया जायेगा. अध्यक्ष श्री कुमार ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह एवं भंडारा में भाग लेने की अपील की है. आयोजन की सफलता के लिए रितेश कुमार निक्कू, विरेंद्र शौंडिक, मनीष कुमार, जीतेंद्र कुमार आदि सक्रिय हैं.




