लातेहार
सनातन सत्य है, सनातन मेंं सबों की आस्था बनी रहे: बैद्यनाथ राम


मौके पर मुख्य यजमान के रूप में बैजनाथ प्रसाद शौंडिक उर्फ गुडुुस सप्तनीक मौजूद थे. वैदिक मंत्रोच्चारण यज्ञाचार्य संतोष मिश्र ने किया. श्री मिश्र ने मौके पर कहा कि इस मंदिर में पिछले 12 सालों से भंडारा होता आ रहा है. उन्होने कहा कि सनातन धर्म की रक्षा के लिए हम सबों को आगे आना होगा. इससे पहले आयोजन समिति के अध्यक्ष सह वरीय अधिवक्ता संजय कुमार ने अतिथियों का स्वागत किया.
पूर्व मंत्री ने मंदिर समिति के सदस्यों के साथ बैठ कर भंडारा का प्रसाद भी ग्रहण किया. भंडारा में लातेहार एवं आसपास के क्षेत्रों के लोगों ने प्रसाद ग्रहण कर सुख व समृद्धि की कामनाक की. अध्यक्ष श्री कुमार ने इस आयोजन में तन मन व धन से सहयोग करने के लिए पूरे नगर वासियों को धन्यवाद दिया. मौके पर बसंत भगत, जय कुमार सिंह, गजेंद्र प्रसाद शौंडिक, अनिल कुमार सिंह, वीरेंद्र कुमार शौंडिक, अरविंद शौंडिक, शिवपूजन प्रसाद, अमीत कुमार, मनीष कुमार, राजन तिवारी, रंजन प्रसाद शौंडिक, धनंजय कुमार, सदस्य महेश सिंह, आशीष कुमार गुप्ता, जीतेंद्र कुमार गुप्ता, दिलीप कुमार आदि मौजूद थे. 